रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

राज्य सरकार ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए नई योजनाएं लॉन्च कीं

मुख्यमंत्री धामी ने दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया, पेंशन की पांचवीं किस्त का हुआ ऑनलाइन भुगतान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के संवाद कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

इस दौरान उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सॉफ्टवेयर लॉन्च किया और समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन की पांचवीं किस्त का ऑनलाइन भुगतान किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिव्यांगों से शादी करने पर अनुदान राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये की जाएगी। वहीं, कक्षा एक से आठ तक के दिव्यांग छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आयु सीमा समाप्त की जाएगी।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के लगभग 6 लाख बुजुर्गों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन दी जा रही है। सभी जिलों में वृद्ध आश्रम खोले जाएंगे। फिलहाल बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में राजकीय वृद्धाश्रम संचालित हैं, जबकि देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में नए भवनों का काम चल रहा है। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में गैर सरकारी संगठनों द्वारा वृद्धाश्रम चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 96 हजार से अधिक दिव्यांगों को पेंशन दी जा रही है। इनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु के 86 हजार से अधिक दिव्यांगों को प्रतिमाह 1500 रुपये और 18 वर्ष से कम आयु के आठ हजार दिव्यांग बच्चों को 700 रुपये की आर्थिक सहायता मिल रही है।

लू रौतेली पेंशन योजना के तहत लोगों को प्रतिमाह 1200 रुपये तथा चार फीट से कम लंबाई वाले व्यक्तियों को 1200 रुपये की बौना पेंशन दी जा रही है।

सीएम ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर योजना का लाभ पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ जमीनी स्तर तक पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

https://regionalreporter.in/danger-again-due-to-landslide-in-the-catchment-area-of-tel-gad-in-harshil/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=y8qkVBKwq0-W8vN5
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: