रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रुद्रप्रयाग के सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी का निधन

  • दिल का दौरा पड़ने से हुई आकस्मिक मौत
  • एमएस के पद पर थे पिछले एक साल से

रुद्रप्रयाग जिले के जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. मनोज बडोनी का निधन हो गया। वह सोमवार रात को अपने आवास पर मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। यह घटना उनके परिवार और चिकित्सकीय समुदाय के लिए एक गहरा सदमा बनकर आई है।

विस्तार

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी को जिला चिकित्सालय स्थित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन पर अचेत अवस्था में पाए गए। इसके बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित किया गया।

बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से डॉ. बडोनी का स्वास्थ्य कुछ खराब था, जिसके कारण वह इलाज के लिए घर पर ही थे।

इस खबर के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे और सीएमओ डॉ. राम प्रकाश शामिल थे।

परिजनों को दी गई सूचना, प्रशासन ने शुरू की जांच

इस घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है, और प्रशासन द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

सीएमएस पद पर थे एक साल से

डॉ. मनोज बडोनी पिछले एक साल से जिला चिकित्सालय के सीएमएस के पद पर कार्यरत थे। उनका निधन अस्पताल प्रशासन और क्षेत्रीय चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने इसी माह सेवानिवृत होना था.

डॉ. बडोनी का निधन रुद्रप्रयाग के चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ा आघात है। उनके योगदान को याद करते हुए कई स्वास्थ्य कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

https://regionalreporter.in/dharali-hadse-se-lenge-sabak/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=zwE0ufbonIe47C3K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: