रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विश्विद्यालय में वार्षिकोत्सव का रंगारंग आगाज

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्विद्यालय के कैप्टन विजयपाल सिंह नेगी स्मृति अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का रंगारंग आगाज सोमवार, 21 अप्रैल को स्वामी मनमथन प्रेक्षागृह चौरास में हुआ।

उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधायक भरत चौधरी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा डिग्री ग्रहण करने की बजाय आत्मविकास, आत्मविश्वास और चरित्र विकास की दृष्टि से करनी चाहिए।

उन्होंने भारत की प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों का उल्लेख करते हुए भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन बात कही और वसुधैव कुटुम्बकम् के मूलमंत्र को साझा करते हुए विविधता में एकता का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन समिति का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के समग्र विकास में सहायक होती हैं इसलिए इसमें अधिक से अधिक प्रतिभागिता होनी आवश्यक है।

वहीं कार्यक्रम समन्वयक प्रो.अतुल ध्यानी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया तथा स्व. कैप्टन विजयपाल सिंह नेगी के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उनका जीवनवृत सबके सम्मुख रखा।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए स्व. विजयपाल सिंह नेगी के भाई डॉ अजयपाल सिंह नेगी को सम्माानित किया।

अंत में कार्यक्रम संयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुंसाई ने विधायक भरत सिंह चौधरी का विशेष धन्यवाद दिया और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो एससी सती, परिसर निदेशक प्रो आरएस नेगी, वित्त अधिकारी डॉ संजय ध्यानी, छात्रसंघ अध्यक्ष जसवन्त सिंह समेत अन्य छात्र पदाधिकारियों ने भी अपने वक्तव्य रखे।

ये रहें अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का परिणाम

विश्वविद्यालय का यह वार्षिकोत्सव पहली बार चौरास परिसर के मनमथन सभागार में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पहले दो दिन 10 संकयों के मध्य 17 प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिस क्रम में पहले दिन के रंगोली, पोस्टर, कार्टून, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, सुगम संगीत, समूहगान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्रथम दिन के कार्यक्रमों में शास्त्रीय संगीत, सुगम संगीत, वाद विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग, समूह गान, काव्यपाठ आदि प्रतियोगिताएँ संपन्न हुई।

सुगम संगीत में रामगंगा टीम के अमोल कुमार ललित ने प्रथम स्थान, यमुना टीम की स्वाति ने द्वितीय, गंगा टीम की आशीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाद विवाद प्रतियोगिता में कृत्रिम बुद्धिमता का बढ़ता प्रभाव विषय पर पक्ष में बोलते हुए मंदाकिनी टीम के मयंक पंत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही विपक्ष में बोलते हुए निखिल गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में रामगंगा टीम की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मंदाकिनी टीम की प्राची कंडवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

https://regionalreporter.in/criminal-activities-program-organized-in-rainbow-public-school/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=i30WW8ja_4-1hLNS
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: