भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी ‘गट्टू’ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इसी को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी श्रीनगर गढ़वाल के कार्यकर्ताओं ने गोला बाजार में
जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी सरकार
और उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।
सीबीआई जांच की पुरानी मांग दोहराई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड का जनमानस शुरू से ही अंकिता हत्याकांड की
CBI जांच की मांग करता आ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार अब तक मौन साधे हुए है।
प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और बेटी को न्याय दिलाने की मांग की गई।
कांग्रेस नेताओं के तीखे बयान
वार्ड नंबर 26 के पार्षद सूरज नेगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि
यदि सरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं कराती है,
तो उत्तराखंड कांग्रेस को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
कांग्रेस नेता सुधांशु नौडियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा की ही नेत्रियों द्वारा
वीआईपी का नाम उजागर किया गया,
इसके बावजूद न तो संबंधित नेत्री से पूछताछ की जा रही है और न ही कथित वीआईपी से।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेटियों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
एसआईटी पर भी उठे सवाल
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज घिल्ड़ियाल ने कहा कि
भाजपा द्वारा पुलकित और उसके साथ संलिप्त अन्य आरोपियों को बचाने का भरसक प्रयास किया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईटी जांच में कहीं न कहीं ढील बरती गई है और यदि मामला सीबीआई को सौंपा जाता है, तभी बेटी अंकिता को सच्चा न्याय मिल सकेगा।
राज्य आंदोलनकारी राजेश रावत ने कहा कि
“इस दिन के लिए उत्तराखंड राज्य की मांग नहीं की गई थी। अगर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हत्यारों को फांसी और वीआईपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के संजय कुमार ‘फौजी’, बिरेन्द्र बिष्ट, मयंक बहुगुणा, मीना रावत, कुषुमलता, अंजू भट्ट, पार्षद राजकुमार, राकेश चमोली, जीत सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















Leave a Reply