जज ओमर हारफूश ने इस्तीफा दिया, ‘टॉप-30 प्री-चुने गए’ का आरोप
मिस यूनिवर्स 2025 के फिनाले से सिर्फ कुछ दिन पहले म्यूजिक कंपोजर और जज ओमर हारफूश के इस्तीफे ने प्रतियोगिता में सनसनी मचा दी है।
हारफूश ने इंस्टाग्राम और मीडिया को दिए बयान में आरोप लगाया है कि एक ‘इम्प्रोम्प्टू’ या सीक्रेट कमेटी ने आधिकारिक जजों को शामिल किए बिना ही टॉप-30 फाइनलिस्ट पहले से चुन लिए थे, यह दावे प्रतियोगिता की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं।
क्या कहा ओमर ने
ओमर का कहना है कि उन्हें और बाकी आधिकारिक जजों को 136 प्रतिभागियों में से निर्णय लेने की जगह पहले से चुनी गई 30 नामों में से ही निर्णय करने को कहा गया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस अनौपचारिक पैनल में कुछ ऐसे लोग शामिल थे जिनके प्रतियोगियों से निजी रिश्ते थे और एक जूरी मेंबर का किसी कंटेस्टेंट के साथ अफेयर तक होने का दावा किया गया, जिसे उन्होंने कॉन्फ्लिक्ट-ऑफ-इंटरेस्ट बताया।
हारफूश ने बताया कि जब उन्होंने यह बात मिस यूनिवर्स के सीईओ राउल रोचा के साथ उठाई तो बातचीत ‘अनादरजनक’ रही और इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टों के मुताबिक एक कंटेस्टेंट (नाम न छापने की शर्त पर) ने ओमर के आरोपों का समर्थन किया और कहा कि टॉप-30 की सूची पहले ही तय कर दी गई थी।
इस कंटेस्टेंट ने दावा किया कि न तो आधिकारिक जज सभी प्रदर्शन देख रहे थे और न ही कुछ प्रतियोगियों ने स्टेज पर पूरी तरह परफॉर्म किया जिससे प्रतिस्पर्धा की वैधता पर प्रश्न उठे हैं।
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन का जवाब
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन (MUO) ने तुरंत इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अनऑफिशियल जूरी नहीं बनाई गई और आधिकारिक जजिंग प्रक्रिया पारदर्शी और प्रोटोकॉल के अनुसार ही चल रही है।
संगठन ने ओमर के बयान को गलत ठहराया और साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने ओमर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है तथा भविष्य में MU ब्रांड से जुड़ने पर उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ओमर के इस्तीफे और उसके बाद के बयानों के बाद यह मामला दुनिया भर के मीडिया-आउटलेट्स में तेजी से फैल गया है और पेजेंट जगत में चिंता बढ़ रही है कि क्या फिनाले से पहले निर्णायक मामलें प्रभावित हुए हैं।
कुछ आउटलेट्स ने इस घटना को ‘रिगिंग स्कैंडल’ करार दिया है और इससे प्रतियोगिता के भरोसे को ठेस पहुँचने की आशंका जताई जा रही है।











Leave a Reply