रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दलीप सिंह कुंवर बने उत्तराखंड के नए सूचना आयुक्त

उत्तराखण्ड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के पूर्व एसएसपी सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर दलीप सिंह कुंवर को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राज्य सूचना आयोग (RTI) में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है।

Test ad
TEST ad

28 मार्च को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद अब वे राज्य के सूचना आयोग में अपनी सेवाएँ देंगे। उनकी इस नियुक्ति को शासन में पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है।

चमोली मूल के आईपीएस ऑफिसर दलीप कुँवर को डीआईजी पद से सेवानिवृत होने के बाद सरकार के द्वारा यह ज़िम्मेदारी दी गई हैं।

उत्तराखंड सूचना आयोग में 1 मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही 4 सूचना आयुक्त के पद सृजित हैं। मुख्य सूचना आयुक्त के 1 पद व सूचना आयुक्त के 2 भरे पदो को छोड़ दिया जाएं तो अभी भी 2 सूचना आयुक्त के पद रिक्त चल रहें हैं जिस के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है,आगामी दिनों में इन 2 पदों पर भी नियुक्ति कर दी जाएगी

https://regionalreporter.in/annual-cultural-and-educational-festival-in-garhwal-university-from-21-to-24-april/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=gFW1KZWrMxC2rZ-s
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: