पति-पत्नियों ने भी बिखेरी सांस्कृतिक छटा
बैकुंठ चतुर्दशी मेले के तहत मि उत्तराखंडी छौ: थीम पर पहाड़ी परिधान में फैशन शो
का आयोजन गोला बाजार श्रीनगर में आयोजित किया गया।
प्रतिभागियों ने परपारंपरिक पहाड़ी परिधानों में रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया।
रंग-बिरंगे घाघरे, पगड़ी, पिछौड़ा, और पारंपरिक आभूषणों से सजी बेटियों ने
ब मंच पर कदम रखा तो दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
रैंप वॉक का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति और परिधान परंपरा
को नई पीढ़ी तक पहुंचाना था।
योजन के दौरान प्रतिभागियों ने कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र की पारंपरिक पोशाकों
की सुंदरता को प्रदर्शित किया। हर प्रस्तुति के साथ मंच पर लोक धुनें गूंजती रहीं।
जिससे पूरा माहौल पारंपरिक रंग में रंग गया।

अपनी पहचान दिखाने का भी आयोजन: जिलाधिकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पौड़ी ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की यह गढ़वाली केवल एक परिधान नहीं हे
यह अपनी पहचान दिखाने का भी आयोजन है।
कहा कि सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने पारंपरिक परिधानों को
कम से कम उत्सवों में जरूर पहनें। जिससे हम अपनी जड़ों से जुड़े रहे।
उन्होंने कहा कि केवल परिधान ही नहीं अपनी बोली भाषा खान पान से जुड़ने का भी
अभियान शुरू किया जाए।
मेयर आरती भंडारी ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सहकारिता समिति के जिला कोटद्वार के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, सामाजिक कार्यकर्ता लखपत सिंह भंडारी सहित नगर के पार्षद सहित शहर के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
पहाड़ी परिधानों ने नजर आई डीएम, नगर आयुक्त व मेयर
कार्यक्रम के दौरान डीएम पौड़ी स्वाति भदौरिया, मेयर आरती भंडारी
और नगर आयुक्त नुपुर वर्मा पारंपरिक पहाड़ी परिधानों में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।
उनकी सादगी और पारंपरिक वेशभूषा ने गोला बाजार में मौजूद सभी लोगों
का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
स्थानीय संस्कृति के सम्मान में पहाड़ी परिधान धारण किए तीनों अधिकारियों ने
मंच से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार के
आयोजन उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने भी डीएम, मेयर और आयुक्त की इस
पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जब अपनी
संस्कृति से जुड़कर मंच पर आते हैं तो यह समाज के लिए प्रेरणा बनता है।
पार्षद व कर्मचारियों ने भी किया रैम्प वाक
नगर निगम के पार्षदों और कर्मचारियों ने भी अपनी अनोखी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया।
मंच पर जब सभी ने पहाड़ी परिधानों में रैंप वॉक किया, तो पूरा पंडाल तालियों की गूंज से भर उठा।
रंग-बिरंगे पिछौड़े, आभूषणों और पारंपरिक वस्त्रों में सजे पार्षदों और कर्मचारियों ने
उत्तराखंड की लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।
हर कदम पर उनके चेहरे पर झलक रहा आत्मविश्वास और अपनी संस्कृति के प्रति गर्व
का भाव दर्शकों को खूब भाया।
ये रहे विजेता
स्वाणु नौनु – अभय
स्वानी नौनी – सोनाली
द्वि झना – रचित गर्ग, मारिषा पंवार
स्वानी पार्षद – कु. रश्मि
स्वाणु पार्षद- शुभम प्रभाकर
(स्वाणु स्वाणी) निगम कर्मचारी – संजय राणा



















Leave a Reply