रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून बसंत विहार: चाय बागान में प्लास्टिक के कट्टे में शव बरामद

राजधानी देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र से सोमवार, 22 सितम्बर सुबह एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया।

चाय बागान इलाके में स्थानीय लोगों की नजर प्लास्टिक के कट्टे में पड़े एक युवती के शव पर पड़ी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह कुछ निवासियों की नजर कट्टे पर पड़ी, जो संदिग्ध प्रतीत हुआ।

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने प्लास्टिक का कट्टा खोला तो सभी के होश उड़ गए। कट्टे से युवती का शव बरामद हुआ।

शुरुआती निरीक्षण में शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे, लेकिन मुंह से खून निकल रहा था। शव के हाथ-पांव पर हल्की खरोंचें देखी गईं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण पता चलेगा।

साथ ही पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को नहर में कब और किसने फेंका।

मामले ने स्थानीय लोगों में डर और आशंका दोनों पैदा कर दी है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी है और जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

https://regionalreporter.in/student-union-election-meeting-at-hnb-garhwal-university/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=1crl-9BpiSFAX6Cn
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: