IAS अकादमी में महिला की वेशभूषा में मिला युवक का शव

उत्तराखंड में मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है। इसके साथ ही युवक ने मेकअप भी किया हुआ था।

IAS अकादमी में आत्महत्या से मचा हड़कंप मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में उस समय हड़कंप मच गया। जब अकादमी में कार्यरत एक 22 साल के युवक का शव अकादमी परिसर के स्टाफ के कमरे से मिला। युवक ने स्टाफ के कमरे में ही रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

हैरानी की बात तो ये थी की युवक का शव महिला की वेशभूषा में मिला है। युवक ने साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही मेकअप भी किया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टाफ के कमरे का दरवाजा तोड़कर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

बता दें कि, पंतनगर से भी आया था। एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक इंचार्ज का शव अपने कमरे में पंखे से लटका मिला था। मृतक के माथे पर बिंदी, होंठो पर लिपस्टिक और नाईट ड्रेस में मृतक को देख सब हैरान थे की आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया था।

https://regionalreporter.in/the-law-is-no-longer-blind-in-india/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=LJAMKsUZex7bO3SF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: