ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय तथा येलो हाउस तृतीय
रेनबो पब्लिक स्कूल चौरास में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर मंगलवार, 22 अप्रैल को अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ.रेखा उनियाल ने प्रतियोगिता का शुभांरभ किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रीन हाउस के ईशान बेंजवाल कक्षा बारहवीं, शगुन वर्धन कक्षा ग्यारहवीं, उद्दीश विक्रम कक्षा दसवीं, भाविका कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया।

द्वितीय स्थानर ब्लू हाउस की अर्निका महर कक्षा बारहवीं, दीपेंद्र सिंह कक्षा ग्यारहवीं, दीपिका गोदियाल कक्षा दसवीं, अग्रिमा बथवाल कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया।
तृतीय स्थान येलो हाउस के तरुण बिष्ट कक्षा बारहवीं, तन्मय पंवार कक्षा ग्यारहवीं, अंकिता रावत कक्षा दसवीं, पलक सिंह कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर अपने संबोधन में पृथ्वी को स्वच्छ और सुरक्षित रखने तथा पृथ्वी के प्रति अपने दायित्वों को निर्वहन करने की बात कही।

















फिल्म 'पायर' की बुजुर्ग जोड़ी न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के लिए नामांकन - रीजनल रिपोर्टर
[…] […]