आरोपी ने कोर्ट में कहा पैसा शेयर बाजार में लगा दिया
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 232 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी और पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक (एफएंडए) राहुल विजय को सीबीआई कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
स्पेशल सीबीआई कोर्ट देहरादून के जज मदन राम ने सोमवार को यह आदेश दिया। रिमांड अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
क्या है मामला
सीबीआई की जांच में सामने आया कि वर्ष 2019-20 से 2022-23 के बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मिलने वाले करोड़ों रुपये को निजी खातों में ट्रांसफर किया गया।
इस गबन का आरोप राहुल विजय पर है। मामले की शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) चंद्रकांत पी ने दर्ज कराई थी।
कोर्ट में बेफिक्र दिखा आरोपी
सोमवार को जब आरोपी को सीबीआई ने कोर्ट में पेश किया तो वह मुस्कुराता और बेफिक्र नजर आया।
जज ने जब उससे सवाल किया कि पैसा कहां गया तो उसने बड़े आराम से जवाब दिया “स्टॉक मार्केट और म्यूचुअल फंड में लगा दिया है।”
सीबीआई ने तर्क दिया कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है, इसका पता लगाना बाकी है। इसी वजह से आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड जरूरी है।
Leave a Reply