रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

शिव मंदिर के पास पुल टूटने से दून-मसूरी मार्ग बंद

यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

देहरादून-मसूरी मार्ग पर मंगलवार को शिव मंदिर के पास पुल टूट जाने से सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इसके चलते उत्तराखंड परिवहन निगम की मसूरी जाने वाली करीब 30 बसों का संचालन ठप रहा।

पुलिस-प्रशासन ने कुठालगेट से आगे आवागमन पर रोक लगा दी है। पुल टूटने से देहरादून से मसूरी और मसूरी होकर आगे जाने वाली कोई भी बस सेवा संचालित नहीं हुई।

निगम की ओर से जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें धनवापसी कर दी गई। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई लोग विकासनगर-यमुना पुल वाले वैकल्पिक मार्ग से मसूरी पहुंचे।

परिवहन निगम की 25 बसें केवल देहरादून-मसूरी रूट पर चलती हैं और हर दिन करीब साढ़े तीन से चार हजार यात्री इनसे सफर करते हैं। इनके अलावा विश्वनाथ सेवा की लगभग 20 निजी बसें भी बंद रहीं।

मसूरी होकर चंबा और अन्य पर्वतीय स्थलों को जाने वाली बसों का संचालन भी प्रभावित रहा। हालांकि, बड़कोट (उत्तरकाशी) व नैनबाग (टिहरी) की ओर जाने वाली बसों को विकासनगर-यमुना पुल मार्ग से चलाया गया।

पुलिस-प्रशासन के अनुसार वर्तमान में दून से मसूरी की दूरी करीब 35 किमी है, लेकिन विकासनगर-यमुना पुल होकर जाने पर यह दूरी लगभग 80 किमी हो जाएगी। वहीं, लंबीधार-किमाड़ी मार्ग भी वाहनों के लिए बंद है।

https://regionalreporter.in/dm-chamoli-reached-disaster-operation-center/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=gRdFlunx4bdP436X
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: