रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

दिल्ली में 29 अक्टूबर को होगी पहली आर्टिफिशियल बारिश

बुराड़ी में आर्टिफिशियल बारिश का ट्रायल सफल

दिल्ली की हवा फिर से ‘खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच चुकी है। AQI 400+ के पार चला गया है और राजधानी के कई इलाकों में धुंध, धूल और स्मॉग से हालात बिगड़ गए हैं।

अब प्रदूषण से राहत के लिए दिल्ली सरकार ने एक तकनीकी प्रयोग का रास्ता चुना है आर्टिफिशियल बारिश (Artificial Rain)।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार, 23 अक्टूबर देर रात एक्स (Twitter) पर ऐलान किया कि 29 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के ज़रिए बारिश कराई जाएगी।

उन्होंने लिखा “दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
आज बुराड़ी इलाके में इसका सफल ट्रायल हुआ है। अगर मौसम अनुकूल रहा तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली आर्टिफिशियल बारिश का अनुभव करेगी।”

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और सभी तकनीकी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को संभव बनाया।

IIT कानपुर से उड़ा Cessna विमान, 4 घंटे का ट्रायल

दिल्ली सरकार के सहयोग से IIT कानपुर की टीम ने क्लाउड सीडिंग ट्रायल को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, ट्रायल में लगभग 4 घंटे लगे।

Cessna विमान ने मेरठ, खेकड़ा, बुराड़ी, सादकपुर, भोजपुर और अलीगढ़ के ऊपर उड़ान भरी।

केवल बुराड़ी इलाके में ही बादलों की घनत्व सही मिली, इसलिए वहीं क्लाउड सीडिंग फ्लेयर्स फायर किए गए।

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से यह अनूठा प्रयोग संभव हुआ। ट्रायल में हमने विमान की तैयारी, तकनीकी प्रक्रिया और एजेंसियों के समन्वय का सफल परीक्षण किया।”

सरकार की योजना थी कि ट्रायल करोल बाग क्षेत्र के ऊपर भी किया जाए, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति नहीं मिल पाई।

इसलिए परीक्षण सिर्फ नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में किया गया।

https://regionalreporter.in/advertising-guru-piyush-pandey-passes-away-at-the-age-of-70/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=rJ7mpEY42zPbS-pF
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: