करोड़ो खर्च फिर भी मोटर मार्ग ध्वस्त

लक्ष्मण सिंह नेगी

ऊखीमठ- मनसूना-उनियाणा मोटर मार्ग के डामरीकरण व विस्तीकरण पर लोक निर्माण द्वारा लगभग पांच करोड़ों व्यय करने के बाद भी मोटर मार्ग अधिकांश स्थानों पर जानलेवा बना हुआ है। मोटर मार्ग पर फापज गाँव के निकट निकासी नालियों का निर्माण न होने तथा निर्माणाधीन फापज – बरसाल का पानी ऊखीमठ-मनसूना मोटर मार्ग पर गिरने से मोटर मार्ग जगह-जगह बरसाती तालाबों में तब्दील होने से राहगीरों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है।

मोटर मार्ग पर फापज में एक स्थान पर निकासी नालियों का निर्माण न होने से कुछ घरों में मोटर मार्ग का पानी घुसने से मकान का खतरा उत्पन्न हो सकता है। ग्रामीणों द्वारा मोटर मार्ग पर निकासी नालियों का निर्माण करने तथा निर्माणाधीन फापज – बरसाल मोटर मार्ग का पानी डायवर्ड करने की गुहार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लगाई गयी है मगर विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की फरियाद सुनते को राजी नहीं है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

बता दे कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 5 करोड़ की लागत से ऊखीमठ-मनसूना-उनियाणा मोटर मार्ग का विस्तीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया था मगर कुछ स्थानों पर आज तक निकासी नालियों का निर्माण न होने से विभागीय कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है।

करोड़ो खर्च फिर भी मोटर मार्ग ध्वस्त

मोटर मार्ग के कुछ हिस्सों में निकासी नालियों का निर्माण न होने से बरसात का पानी मोटर मार्ग आ जमा होने के कारण मोटर मार्ग तालाबों में तब्दील होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। मोटर मार्ग पर फापज गाँव के किनारे पर निकासी नालियों का निर्माण न होने से बरसात का पानी मोटर मार्ग पर जमा होने से कुछ घरों में घुस सकता है जिससे उन घरों को खतरा बना हुआ है।

ग्रामीण कुवर सिंह नेगी ने बताया कि मोटर मार्ग पर फापज गाँव में निकासी नालियों का निर्माण न होने से मोटर मार्ग पर बरसात का पानी रूकने से तालाब बने हुए है तथा अधिक बरसात होती है तो मोटर मार्ग का पानी घरों में घुस सकता है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन फापज-बरसाल मोटर मार्ग का पानी भी उसी स्थान पर एकत्रित होने के कारण समस्या गम्भीर बनी हुई है। वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मोटर मार्ग पर कुछ स्थानों पर निकासी नालियों का निर्माण शेष है बरसात के बाद शेष कार्य पूरा किया जायेगा तथा फापज में निकासी नाली खोलने के प्रयास किये जा रहे है।

https://regionalreporter.in/chief-ministers-historic-decision-in-state-
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=8tGI45hfBbIrjUSv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: