रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जिलाधिकारी ने किया कोषागार का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

लंबित पेंशन मामलों पर रिपोर्ट तलब

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला कोषागार कार्यालय का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने डबल लॉक कक्ष में रखी बहुमूल्य वस्तुएं, जनरल स्टाम्प, कोर्ट फीस, रेवेन्यू स्टाम्प और नोटरी पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा प्रत्येक अनुभाग की कार्यप्रणाली की बारीकी से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पेंशन पटल पर मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये कि अप्रैल 2025 के बाद सेवानिवृत्त पेंशनरों की लंबित पेंशन की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने कहा कि पेंशनरों को समय पर भुगतान सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

इसके साथ ही उन्होंने कोषागार कार्यालय की स्थिति की समीक्षा करते हुए साफ-सफाई, पेंटिंग और मरम्मत कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये।

लंबे समय से बेकार पड़े सामान को निष्प्रोज्य करने और कार्यालय को सुव्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने लेखा अनुभाग, पीपीओ अनुभाग, बिल अनुभाग, फर्म सोसाइटी एवं चिट फंड अनुभाग और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण भी किया।

बिल अनुभाग में कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उन्होंने विभागों से आने वाले बिल समय पर पास करने के निर्देश दिये, ताकि कार्य में पारदर्शिता और गति बनी रहे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह, एटीओ आशीष गोस्वामी, अवधेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/prajwal-revanna-challenges-rape-sentence-in-high-court/
https://youtu.be/0ab7E1Heh_s?si=l4RnL44knO93X5Uk

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: