गुलाबराय स्थित रुद्राक्ष सभागार में शुक्रवार, 05 सितम्बर को जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 14 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
कार्यक्रम में सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत को अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष पूनम कठैत ने उपाध्यक्ष रितु नेगी और अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाले सदस्य
जिन सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया, उनमें अमित कुमार मैखंडी, ग्यालू लाल, गंभीर बिष्ट, प्रीति पुष्पवाण, जयवर्धन कांडपाल, सरोज देवी, निर्मला बहुगुणा, भारत भूषण भट्ट, संपंन नेगी, विमला देवी, पवन कुमार, किरन नौटियाल, सुबोध बगवाड़ी और किरन देवी शामिल रहे।
हालाँकि, कंडारा वार्ड से निर्वाचित अजयबीर सिंह भंडारी का नाम दो अलग-अलग वोटर लिस्ट (देहरादून व रुद्रप्रयाग) में दर्ज पाए जाने के कारण कोर्ट के आदेश पर उन्हें शपथ से रोक दिया गया। वहीं, बजीरा वार्ड से निर्वाचित विमला बुटोला खराब स्वास्थ्य के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सकीं।
सबसे कम उम्र की उपाध्यक्ष
रितु नेगी ने केवल 24 वर्ष की आयु में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद की शपथ लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वह अब तक की सबसे कम उम्र की उपाध्यक्ष बनी हैं। शिक्षित और युवा होने के नाते समारोह में उनके शपथ ग्रहण की चर्चा विशेष रूप से रही।
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत, श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भंडारी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। महापौर ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ, शॉल और केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply