रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

15 वर्षों बाद दिवारा यात्रा का शुभांरभ

24 अगस्त से शुरू होगी भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा

Test ad
TEST ad

ऊखीमठ: कालीमठ घाटी के ग्रामीणों की अराध्य भगवती चामुण्डा देवी की आगामी 24 अगस्त से 15 वर्षों बाद शुरू होने वाली दिवारा यात्रा की तैयारिया शुरू कर दी गयी है।

15 वर्षों बाद आयोजित होने वाली भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा के आयोजन से पंचगाई के ग्रामीणो सहित कालीमठ घाटी के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है तथा चामुण्डा दिवारा यात्रा समिति द्वारा प्रथम चरण की दिवारा यात्रा को भव्य रूप देने की सभी तैयारिया शुरू कर दी गयी है।

चार चरणों में सम्पन्न होगी दिवारा यात्रा

भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा चार चरणों में सम्पन्न होगी तथा दिवारा यात्रा का समापन विशाल महायज्ञ के साथ होगा।

जानकारी देते हुए भगवती चामुण्डा देवी दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सत्कारी ने बताया कि आगामी 24 अगस्त से भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा का शुभारंभ होगा तथा सर्व प्रथम भगवती चामुण्डा देवी चौमासी, जाल मल्ला, जाल तल्ला, चिलौण्ड व खोन्नू गाव का भ्रमण कर ग्रामीणों को आशीर्वाद देगी तथा रूच्छ महादेव, कोटि माहेश्वरी सहित अनेक तीर्थों का भ्रमण करेगी।

दिवारा यात्रा समिति उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तिन्दोरी ने बताया कि पंचगाई के घर दिवारा पूर्ण होने के बाद भगवती चामुण्डा देवी की केदारनाथ यात्रा का आगाज होगा तथा दिवारा यात्रा कालीमठ व केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों व गांवों का भ्रमण करते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

दिवारा यात्रा सचिव तीरथ सिंह राणा ने बताया कि भगवती चामुण्डा देवी की दिवारा यात्रा केदारनाथ यात्रा के दौरान किन-किन तीर्थों व गांवों में रात्रि प्रवास करेगी उसकी कार्य योजना समिति द्वारा तैयार की जा रही है।

दिवारा यात्रा समिति कोषाध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत ने बताया कि प्रथम चरण की दिवारा यात्रा के समापन के बाद दूसरे चरण की दिवारा का कार्यक्रम तय किया जायेगा।

यात्रा को भव्य व दिव्य बनाने के लिए सामूहिक तैयारियां शुरू

दिवारा समिति संरक्षक कृपाल सिंह राणा ने बताया कि 15 वर्षों बाद आयोजित होने वाली भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा के आयोजन से दिवारा यात्रा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों, पंचगाई के ग्रामीणों व कालीमठ घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

दिवारा यात्रा समिति सलाहकार त्रिलोक सिंह रावत, रामचन्द्र सिंह राणा, सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह तिन्दोरी ने बताया कि भगवती चामुण्डा देवी की प्रथम चरण की दिवारा यात्रा को भव्य व दिव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जा रही है।

https://regionalreporter.in/joint-convocation-with-open-university-at-chaman-lal-autonomous-college/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=fH7bCeBQQnKRMp_Z
लक्ष्मण सिंह नेगी
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: