रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

यूएस ओपन: जोकोविच ने फ्रिट्ज को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

अब अल्काराज से होगा मुकाबला

यूएस ओपन का रोमांच अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है और दर्शकों को एक हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल देखने को मिलेगा। नोवाक जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना स्पेनिश स्टार कार्लोस अल्काराज से होगा।

जोकोविच ने फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से मात दी। यह मुकाबला करीब तीन घंटे 24 मिनट तक चला। शुरुआती दो सेट जीतने के बाद जोकोविच तीसरा सेट हार गए, लेकिन चौथे सेट में वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया।

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

  • जोकोविच अब तक 53 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जो किसी भी खिलाड़ी (पुरुष या महिला) के लिए रिकॉर्ड है।
  • यह सातवां मौका है जब उन्होंने एक ही साल में सभी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल खेले हैं।
  • साथ ही, यूएस ओपन में 14 बार पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बनकर उन्होंने जिमी कॉनर्स की बराबरी कर ली।

दूसरी ओर, कार्लोस अल्काराज ने चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम-चार में जगह बनाई। अल्काराज इस साल फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं और मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में हैं।

अब सेमीफाइनल में टेनिस प्रशंसकों को जोकोविच बनाम अल्काराज का क्लासिक मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों के बीच अब तक हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 5-3 से जोकोविच के पक्ष में है, लेकिन हालिया दो मुकाबले अल्काराज ने जीते हैं—इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टरफाइनल और 2024 पेरिस ओलंपिक फाइनल।

https://regionalreporter.in/a-young-man-drowned-in-ganga-during-ganesh-visarjan-in-haridwar/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=hnqBfOvZj52YPIR8
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: