रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

डीएम चमोली पंहुचे आपदा परिचालन केंद्र, राहत कार्यों की ली जानकारी

अभिषेक रावत

जिलाधिकारी संदीप तिवारी बुधवार, 17 सितम्बर को प्रातः जनपद के आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर जनपद में चल रहे राहत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति, सड़क मार्गों की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि दूरस्थ व आपदा प्रभावित गांवों तक गैस सिलेंडर, राशन किट और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा प्रभावित गांव में आवश्यक वस्तुओं की कमी न होने पाए और शीघ्र राहत सामग्री पहुंचाई जाए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में तेजी लायी जाए। उन्होंने टीमों को सतत् निगरानी रखने, प्रभावित परिवारों की आवश्यकताओं का तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि प्रभावित परिवारों को शीघ्र और प्रभावी सहायता मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मौसम की परिस्थितियों पर लगातार नजर रखी जाए और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाए।

https://regionalreporter.in/seven-pilgrims-on-board-one-missing-in-accident-on-badrinath-highway/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=wpvUdywXdBlFjMjk
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: