कैश न मिलने पर धमकी देकर फरार
उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर होम्योपैथी डॉक्टर और उनकी पत्नी को दो घंटे तक हाउस अरेस्ट कर रखा।
आरोपी ने घर और क्लिनिक की तलाशी ली और कैश न मिलने पर दंपति को गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
सूट-बूट में आया नकली अफसर
घटना बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। किच्छा आवास विकास में क्लिनिक चलाने वाले डॉ. गौरांग मोहपात्रा के पास सूट-बूट पहने एक व्यक्ति आया।
उसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और बातचीत के दौरान डॉक्टर व उनकी पत्नी का मोबाइल कब्जे में ले लिया। इसके बाद उसने घर और क्लिनिक में नकदी और कीमती सामान की जानकारी मांगी।
पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी ने घर और क्लिनिक की पूरी तलाशी ली। जब उसे कोई नकदी या कीमती सामान नहीं मिला तो उसने दंपति को गोली मारने की धमकी दी और कहा कि जल्द पैसे का इंतजाम करो। लगभग दो घंटे तक डॉक्टर और उनकी पत्नी को कमरे में बंधक बनाए रखा गया। इसके बाद वह धमकी देकर वहां से चला गया।
घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी डॉक्टर से बातचीत करता नजर आ रहा है। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। लोगों का कहना है कि नकली पहचान बताकर किसी के घर में घुस जाना गंभीर सुरक्षा चिंता है। पुलिस से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।

Leave a Reply