रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

देहरादून में अब मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से होगी सड़कों की सफाई

कम होगी कर्मचारियों पर निर्भरता

नगर निगम देहरादून अब शहर की सड़कों की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत बजट की व्यवस्था कर निगम ने मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन लगाने की तैयारी कर ली है।

नगर निगम के 100 वार्डों में लगभग 200 किलोमीटर मुख्य सड़कें और प्रत्येक वार्ड में औसतन 25 किलोमीटर आंतरिक सड़कें शामिल हैं, जिनकी सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम की है। कर्मचारियों की कमी के चलते लंबे समय से सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

कैसी है मशीन की क्षमता

मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन 1 घंटे में 6 से 8 किलोमीटर तक सड़क की सफाई कर सकेगी। यह मशीन धूल और कचरे को उठाने के साथ ही सफाई के दौरान पानी का छिड़काव भी करेगी, जिससे धूल नहीं उड़ेगी। यह मशीन सूक्ष्म कणों से लेकर 5 से 8 किलो तक के वजनी कचरे को भी उठाने में सक्षम होगी।

कर्मचारियों पर बोझ कम होगा

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक वार्ड में औसतन 15 से 20 पर्यावरण मित्र कार्यरत हैं, जबकि जरूरत कम से कम 40 कर्मचारियों की है। ऐसे में कर्मचारियों की कमी से मुख्य मार्गों की सफाई नहीं हो पा रही थी। नई मशीनें आने से सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और कर्मचारियों पर निर्भरता भी कम होगी।

https://regionalreporter.in/demolition-sop-rules-supreme-court-order/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=mmUbmrUHRrJjhEgt

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: