रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

विज्ञान शिक्षिका डॉ. ममता पुरोहित को मिलेगा ‘टीचर ऑफ द ईयर’ अवार्ड

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उत्तरौड़ा में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका डॉ. ममता पुरोहित को आगामी 14 नवंबर को राजधानी देहरादून में “टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. ममता पुरोहित को यह सम्मान विज्ञान शिक्षण को सरल और रुचिकर बनाने के उनके नवाचारी प्रयासों के लिए प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने विद्यालय में प्रयोगात्मक और सहभागितापूर्ण शिक्षा पद्धति अपनाकर विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति गहरी रुचि विकसित की है।

मूल रूप से चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र की रहने वाली डॉ. पुरोहित इससे पहले भी अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं। उन्हें साराभाई राष्ट्रीय वैज्ञानिक पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

शिक्षा जगत से जुड़े लोग इसे राज्य के लिए गौरव का क्षण मान रहे हैं। उनका कहना है कि डॉ. ममता पुरोहित जैसी शिक्षिकाएं नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो शिक्षा को जीवन से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।

https://regionalreporter.in/dna-confirms-umar-nabi-was-driving-the-explosive-car/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=1rSEN_wvJ40ew-1u
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: