पौड़ी: निकाय चुनाव ड्यूटी में तैनात चालक की हार्टअटैक से मौत

पौड़ी के सर्किट हाउस के पास निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आए वाहन चालक की सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिलने के बाद उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विस्तार

32 वर्षीय नंदू उर्फ नंद लाल निवासी केवर्स गांव पौड़ी, जो पेशे से वाहन चालक थे, उनकी ड्यूटी निकाय चुनाव के दौरान एक लाइजनिंग अफसर के साथ थी, लेकिन गाड़ी खड़ी करने के बाद वे अचेत अवस्था में मिले।

पुलिस के द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है।

https://regionalreporter.in/leopard-attacks-a-woman-who-went-to-collect-grass-in-bhelunta-of-pratapnagar/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=A_v0hwnD0pYKICo0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: