रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

नशे से समाज को बचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी: डॉ. आशुतोष सयाना

नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूरे; मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भव्य कार्यक्रम

श्रीनगर। नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूरे होने पर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान छात्रों और प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से पढ़ाया गया।

प्राचार्य का संदेश: “समाज की सहभागिता जरूरी”

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि नशा उन्मूलन एक राष्ट्रीय अभियान है और इसके लिए समाज का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी भूमिका निभा रहा है।

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भव्य कार्यक्रम

पुलिस की सख्ती: “नशा बेचने वालों पर कार्रवाई जारी”

सीओ श्रीनगर अनुज कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबार पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। छापेमारी और गिरफ्तारी के साथ-साथ जनता को जागरूक करने के कार्यक्रम भी लगातार चल रहे हैं।

मनोरोग विभाग के एचओडी डॉ. मोहित सैनी ने नशे से होने वाली मानसिक बीमारियों पर प्रकाश डाला।

वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पार्थ दत्ता ने शराब, ड्रग्स और अन्य नशों के शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।

सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी ने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वस्थ आदतें अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज की शुरुआत व्यक्तिगत संकल्प से होती है।

इस अवसर पर कोतवाल जयपाल नेगी, श्रीकोट बाजार चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला, अपर समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, पंकज मैंदोली, अरविंद कुमार, डॉ. सुनील, मनमोहन सिंह, भवतोष सेमवाल, वीरेंद्र लाल, मंदीप, अभिषेक, जयदेव, अंकित सहित एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई और भारत को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।

https://regionalreporter.in/live-corruption-exposed-in-morena-municipal-corporation/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=IvMV9NZK3wWQpLVR
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: