राजधानी में लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात नंदा की चौकी के पास शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क पर जा रहे तीन लोगों को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में दो स्कूटी सवार और एक राहगीर घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया।
तेज रफ्तार कार ने मचाया हड़कंप
पुलिस के मुताबिक, कार चालक की पहचान कैलाश निवासी सेलाकुई के रूप में हुई है। वह नशे में गाड़ी चला रहा था और वाहन से नियंत्रण खो बैठा।
कार ने पहले स्कूटी पर सवार होटल लीव-इन झाझरा निवासी राजू साहनी और उनकी पत्नी रेखा साहनी को टक्कर मारी, इसके बाद वहां से गुजर रहे चंद्र जायसवाल (नंदा की चौकी निवासी) को भी चपेट में ले लिया।
थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। फिलहाल तीनों की हालत खतरे से बाहर है।
पुलिस ने मौके से ही आरोपी चालक को पकड़ लिया और मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है और कार को सीज कर लिया गया है।

Leave a Reply