रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में शुरू हुई ई-रिक्शा सेवा

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार, 09 अक्टूबर को इको वैन और ई-रिक्शा सेवा का विधिवत शुभारंभ किया गया।

कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ई-रिक्शा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का समय पर निस्तारण करना है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने बताया कि यह सेवा एबीवीपी की वर्षों पुरानी मांग का परिणाम है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने लंबे समय तक इस सुविधा के लिए संघर्ष किया।

अब छात्रों को चौरास परिसर से पैदल चलने की दिक्कत से राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब इको वैन और ई-रिक्शा की सुविधा प्राप्त होगी।

यह पहल विश्वविद्यालय में छात्रों की सुविधा और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।

इस मौके पर गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी, मुख्य नियंता विजपनंद बहुगुणा, मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम.एम. सेमवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट, छात्रा प्रतिनिधि विदिशा सिंह, सचिव अनुरोध पुरोहित, भुवन चमोली, पवन आदि मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/private-jet-crashes-into-bushes-before-takeoff/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=UDdt3owPoLm0MoUX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: