दक्षिण-पूर्व एशिया में शुक्रवार, 28 मार्च को आए तेज भूकंप के झटकों से जमकर तबाही हुई। म्यांमार के मंडाले के पास इस भूकंप का केंद्र था।
भूकंप के झटकों से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी ऊंची इमारतें हिलती नजर आईं, दूसरी ओर एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिर गई, जिसमें कई श्रमिक मौजूद थे। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
म्यांमार और थाईलैंड, दोनों जगह आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। यह इतना तगड़ा भूकंप था कि इसका असर भारत के कुछ हिस्सों तक महसूस किया गया जिससे लोग दहशत में आ गए।
म्यांमार में सबसे पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापी गई थी जो कि 11:50 पर आया। इसके बाद दूसरा भूकंप 12:02 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 7.0 मापी गई।
तीसरा भूकंप करीब 55 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई। यह भूकंप 12:57 मिनट पर आया था, जबकि चौथा भूंकप 01:07 मिनट पर आया, इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई।
भारत में 01:03 पर मेघालय में भूकंप महसूस हुआ। जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। इसका केंद्र ईस्ट गारो हिल्स में जमीन के अंदर गहराई में पांच किलोमीटर था।
Leave a Reply