Aadibadri: शैक्षणिक भ्रमण पर बच्चों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आदिबदरी तहसील की ग्रामीण सड़क बेड़ी- छिमटा पर एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है टैक्सी में स्कूल के बच्चे सवार थे। सभी बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे थे।

सात बच्चे घायल

हादसे में छह से सात बच्चों के घायल होने की सूचना है। आनन-फानन में सभी बच्चों को कर्णप्रयाग के उपजिला अस्पताल लाया गया। जहा बच्चों का इलाज चल रहा है। बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

https://regionalreporter.in/hearing-on-the-matter-of-deciding-obc-reservation/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=LJAMKsUZex7bO3SF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: