रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

तीन दिन से लापता आपातकालीन सेवा 108 का EMT, परिवार परेशान

आपातकालीन सेवा 108 में तैनात कर्मचारी गौरव कुमार उम्र 22 वर्ष बीते तीन दिन से लापता हैं। परिजन और सहकर्मी लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 13 अगस्त की रात मरीज को रेफर करते समय वह कर्णप्रयाग के सिमली के पास अचानक गायब हो गए थे।

हादसे की आशंका

जानकारी के मुताबिक, थराली से श्रीनगर रेफर मरीज को लेकर जाते समय सिमली के पास गदेरे पर मार्ग अवरुद्ध था। EMT गौरव बारिश में मार्ग देखने के लिए निकले, लेकिन लौटकर नहीं आए। आशंका है कि वह पास की खाई में गिरकर आटागाड़ में बह गए हों। घटना स्थल से उनका छाता भी बरामद हुआ है।

परिजनों ने लगाई गुहार

शुक्रवार को गौरव की बुआ सरिता चौहान समेत परिजन और 108 कर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे। अवकाश होने के कारण उन्होंने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और गौरव की तलाश तेज करने की मांग की। गौरव घर का इकलौता बेटा है। पिता हृदय रोगी हैं और छोटी बहन भी है। लापता होने की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

गांववाले और साथी कर रहे खोज

गांव के लोग और 108 के कर्मचारी लगातार घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब तक गौरव का कोई सुराग नहीं लग सका है। प्रशासनिक स्तर पर भी सर्च ऑपरेशन की मांग की गई है।

https://regionalreporter.in/nainital-zila-panchayat-election-abduction-case-bjp-district-president-11-booked/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: