रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से उद्यमिता विकास कार्यशाला संपन्न

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 पर फोकस, 29 उद्यमियों ने लिया प्रशिक्षण

15 महिला उद्यमियों ने 31 लाख रुपये के ऋण में दिखाई रुचि

ऊखीमठ: सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से ऊखीमठ नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड में

एक दिवसीय विभागीय अभिसरण उद्यमिता विकास कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय स्तर पर कार्यरत उद्यमियों को सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना रहा।

स्वरोजगार योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी

कार्यशाला में प्रतिभागियों को विशेष रूप से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 सहित उद्योग विभाग की

विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान ऋण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, बैंक से जुड़ी औपचारिकताएं

और ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।

29 प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता

कार्यशाला में कुल 29 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें

  • 26 महिला उद्यमी
  • 3 पुरुष उद्यमी

शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सेवा इंटरनेशनल ऊखीमठ के ब्लॉक लीड जितेंद्र कुमार पुरोहित ने की।

उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का परिचय कराया।

सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से गांधीनगर वार्ड में उद्यमिता विकास कार्यशाला संपन्न

AFC इंडिया ने दी तकनीकी जानकारी

कार्यशाला में उद्योग विभाग की तकनीकी संस्था AFC इंडिया के जिला समन्वयक सोहन लाल ने

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 सहित अन्य योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया।

उन्होंने प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए उद्यम स्थापना और विस्तार के लिए व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।

31 लाख रुपये के ऋण में महिला उद्यमियों की रुचि

कार्यशाला के दौरान 15 महिला उद्यमियों ने उद्योग विभाग के माध्यम से

कुल 31 लाख रुपये के ऋण के लिए रुचि व्यक्त की।

प्रस्तावित ऋण से—

  • पशुपालन
  • दुकान संचालन
  • रेस्टोरेंट
  • सिलाई केंद्र
  • अन्य लघु उद्यम

शुरू करने या उनका विस्तार कर आजीविका संवर्धन की योजना बनाई गई है।

आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम: ब्लॉक लीड

इस अवसर पर ब्लॉक लीड जितेंद्र कुमार पुरोहित ने कहा—

“मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0, सेवा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमियों के लिए आत्मनिर्भर बनने का एक सशक्त माध्यम है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।”

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यशाला में सेवा इंटरनेशनल की ओर से क्लस्टर समन्वयकपूनम नेगी, आशा गुसाईं, भविष्य शर्मा उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया।

https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=TU1O_YQuzw-0xoGi
https://regionalreporter.in/umar-khalid-sharjeel-imam-bail-rejected/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: