नि:शुक्ल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन मस्जिद परिसर में आयोजित
मस्जिद परिसर में आयोजित शिविर में हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा 400 से अधिक लोगों की आँखों का नि:शुल्क चेकअप कर चश्मे व दवाई वितरित की गई।
मोतियाबिंद वाले 50 मरीजों को ऑपरेशन हेतु हंस अस्पताल सतपुली के लिए रेफर किया गया। जिनका ऑपरेशन नि:शुल्क किया जायेगा।
कैंप का शुभारम्भ मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष हाजी हबीब ने किया। इस अवसर पर प्रदीप अंथवाल, दिनेश असवाल, सुजीत अग्रवाल, जामीन अंसारी, इस्लाम आलम, नजमूल राव, शमीम अहमद, जावेद हैदर, जावेद अहमद,अकील अहमद, अफजाल, शाकिर, अरशद, शबरोज, जाहिद, तौकिर, इरशाद, जुनेद, आबिद, अख्तर, वाजीद, वकील अहमद, आसिफ अंसारी आदि शामिल थे।