राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैण में शॉट सर्किट से चार कमरे हुए स्वाहा

दसवीं कक्षा के रोहित की नींद खुलने से टला बड़ा हादसा
बच्चों के कपड़ें, बिस्तर तथा डॉक्यूमेंट हो गए हैं खाक
डरे सहमे बच्चों ने बताया आंखों देखा हाल
भैरवदत्त असनोड़ा

राजीव नवोदय विद्यालय गैरसैंण में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान यहां बच्चे सोए थे, गनीमत रही कि, तड़के करीब पौने चार बजे कक्षा 10वीं के विद्यार्थी रोहित की आंख खुल गई। रोहित के शोर मचाने पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची।

विद्यालय की एक बिल्डिंग के हॉल में जो की टीन और फाइबर का बना हुआ है, इसमें चार हिस्से हैं। तीन हिस्सों में बच्चों का हॉस्टल है और एक में हिस्से बच्चों के रजाई गद्दे, बिस्तर, सामान और खेल का सामान रखा हुआ था। 

तड़के शॉर्ट सर्किट से आग पूरे फैब्रिकेटेड हॉल में में फैल गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी बच्चे और स्टाफ समय पर सुरक्षित बाहर निकल आए। आग के कारण बच्चों के रजाई, गद्दे, बैग्स और खेल का सामान जलकर राख हो गए। आग पर काबू पा लिया गया है। 

डरे सहमे बच्चों ने बताया आंखों देखा हाल
बच्चों के कपड़ें, बिस्तर तथा डॉक्यूमेंट हो गए हैं खाक
https://regionalreporter.in/badrinath-highway-landslide-zone-inspection/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=iS33zDl50R2PklOa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: