रूद्रप्रयाग: सोनप्रयाग में होटल में लगी आग 

रूद्रप्रयाग में सोनप्रयाग स्थित होटल में रविवार, 09 मार्च को शाम 06 बजे होटल के तीसरी मंजिल में फैब्रिकेटेड हॉट्स में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरी मंजिल में सभी कमरे आग की चपेट में आ गए, जिसमें होटल में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

जानकारी के मुताबिक, होटल स्थानीय निवासी कुलदीप गैरोला का था। जिसमें कि, रविवार सांय 6 बजे करीब होटल के तीसरी मंजिल में फैब्रिकेटेड हॉट्स में आग लग गई। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखते-ही-देखते लाखों का सामान राख हो गया। हादसे में आगको बुझाते समयए एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना भी मिली है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, आग शार्ट सर्किट हो जाने से लगी है। वहीं आग से आस-पास स्थित होटलों को भी खतरा बना रहा। वहीं स्थानीय लोगों, मजदूरों, एस डी आर एफ, पुलिस द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए गए।

होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी ने कहा कि फायर वैन न होने से आग ने पूरे होटल को चपेट में ले लिया। यदि फायर वैन मौके पर पहुंच पाती, तो आग पर काबू पाया जा सकता था।

https://regionalreporter.in/trainees-of-devbhoomi-entrepreneurship-scheme-visited-the-field/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=RbsUVia9ff5CBd9i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: