नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आज सुबह करीब 9:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण एक क्लासरूम में आग लग गई। आग से क्लासरूम का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
विस्तार
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बहरहाल घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गनीमत रही कि इन दोनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं।
आनन-फानन में स्कूल में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद फायर ब्रिगेड टीम के साथ ही स्कूल प्रबंधन की मदद से आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन क्लासरूम का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
उन्होंने बताया कि स्कूल में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है।