उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से शुक्रवार, 25 अक्तूबर सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब चार अज्ञात बदमाशों ने एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन पर फायरिंग और पथराव कर दिया। घटना के वक्त वैन में कक्षा चार तक के मासूम बच्चे सवार थे। फायरिंग और पथराव की आवाज सुनते ही बच्चे दहशत में आ गए और रोने-बिलखने लगे।
विस्तार
यह खौफनाक घटना अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र की है, जहां एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर आ रही थी। वैन में नर्सरी से लेकर कक्षा चार तक के छोटे बच्चे सवार थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने वैन को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग की और उसके बाद पथराव भी कर दिया।
गोलियों की आवाज से बच्चे सहम गए और रोने-बिलखने लगे। बच्चों की हालत देखकर ड्राइवर ने समझदारी से वैन को तुरंत स्पीड में भगाया और तेजी से स्कूल की ओर बढ़ा दिया। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर ने बिना रुके वैन को स्कूल पहुंचाया।
स्कूल में मचा हड़कंप
वैन के स्कूल पहुंचने पर बच्चों के रोने और चीखने की आवाज से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। प्रिसिंपल और टीचर्स ने ड्राइवर से घटना के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि वैन पर बदमाशों ने फायरिंग और पथराव किया था। यह सुनते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों के परिजनों को सूचित किया। कुछ ही देर में बच्चों के परिजन स्कूल पहुंच गए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इस दौरान पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई और तुरंत गजरौला थाने को सूचना भेजी गई।
ड्राइवर से थी आरोपियों की रंजिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल वैन ड्राइवर ने पुलिस को बयान दिए। उसने बताया कि वह हर रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था कि 3 बाइक सवार बदमाशों ने बाइक अड़ाकर वैन रोकी। उन्होंने पहला फायर किया तो उसने बस दौड़ा ली। बस में 28 स्कूली बच्चे थे। उसने बच्चों को सीटों के नीचे घुसने को कहा। उसने बिना ब्रेक लगाए बस दौड़ाई।
ड्राइवर ने बताया कि वह वैन को पहले स्कूल ले जाने लगा, लेकिन उसने थाने की ओर वैन मोड़ ली। बाइक सवार बदमाश पीछे से फायरिंग और पथराव करते रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस ड्राइवर मॉन्टी पर हमला हुआ था। गत 21 अक्टूबर को आरोपी युवकों के साथ एक एक्सीडेंट के चलते उसका विवाद हो गया था। इसी रंजिश में हमला हुआ और बच्चों की जान खतरे में पड़ी।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
अमरोहा पुलिस को जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और ड्राइवर व बच्चों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटना की गहनता को देखते हुए बदमाशों की तलाश में कई टीमें तैनात कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि वैन पर फायरिंग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस पर जांच की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन और पुलिस दोनों ही सख्त कदम उठा रहे हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है और इस घटना की गहराई से जांच जारी है।
Leave a Reply