‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ अभियान के तहत बीते छह दिनों से चौखुटिया से चली पदयात्रा
बुधवार 29 अक्टूबर को श्रीनगर से देवप्रयाग के लिए रवाना हुई।
पदयात्रियों ने आगे बढ़ने से पहले श्रीनगर के गोला बाजार में आम जनता से संवाद किया
और अपने आंदोलन का उद्देश्य साझा किया।
गोला बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि
यह केवल किसी एक क्षेत्र का नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड का आंदोलन बन चुका है।
उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
पर्वतीय क्षेत्रों के लोग बुनियादी इलाज के लिए भी भटकने को मजबूर हैं।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कठायत
‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के संस्थापक भुवन सिंह कठायत ने कहा कि उत्तराखण्ड में
स्वास्थ्य समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है।
सरकार इस पर ठोस समाधान देने में असफल रही है।
उन्होंने कहा
“यह आंदोलन केवल मांग नहीं है, बल्कि यह जीवन बचाने की पुकार है। उत्तराखण्ड के हर कोने में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह पदयात्रा की जा रही है।”
जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा
श्रीनगर से सरस्वती देवी और मुकेश सेमवाल भी इस पदयात्रा दल में शामिल हुए। कुल 16 सदस्यीय टीम देवप्रयाग की ओर रवाना हुई। स्थानीय नागरिकों ने पदयात्रियों का स्वागत किया और आंदोलन को समर्थन देने की बात कही।
चौखुटिया में आमरण अनशन जारी
उधर चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के तहत आमरण अनशन लगातार जारी है। आंदोलनकारी 28वें दिन भी धरने पर डटे हुए हैं। 80 वर्षीय नारायण सिंह माहरा का आमरण अनशन 10वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनके साथ पवन मेहरा भी पांचवें दिन से अनशन पर बैठे हैं।
अनशन पर बैठे लोगों की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों की हालत सबसे खराब
ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की भारी कमी, अस्पतालों में संसाधनों का अभाव और ईलाज के लिए मैदानी जिलों पर निर्भरता — यही आज पहाड़ की सच्चाई है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार ठोस नीति नहीं बनाएगी, आंदोलन और तेज किया जाएगा।
आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी
चौखुटिया में ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ के तहत आमरण अनशन का 28वां दिन जबकि, 80 वर्षीय बुजुर्ग नारायण सिंह माहरा का आमरण अनशन 10वें दिन भी जारी है। उनके साथ पवन मेहरा आमरण अनशन के 5वें दिन अनशन पर बने हुए हैं।
















Leave a Reply