- 22 राज्यों के एथलीट होंगे शामिल
- 15 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी 60 किमी की रन
उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 नवंबर से “आदि कैलाश परिक्रमा रन – उत्तराखंड फर्स्ट हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन” का आयोजन किया जा रहा है।
इस अनोखी प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों के एथलीट हिस्सा लेंगे। यह मैराथन समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर आयोजित होगी — जो देश की सबसे ऊंची अल्ट्रा मैराथनों में से एक होगी।
गुंजी से कालापानी होते हुए 60 किलोमीटर की परिक्रमा
पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल ने बताया कि यह अल्ट्रा मैराथन गुंजी, कालापानी से होते हुए फिर गुंजी में समाप्त होगी। प्रतिभागी लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि नवंबर में इस ऊंचाई पर मौसम अत्यंत चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन पर्यटन विभाग ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली हैं।
कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी और भारतीय सेना के डॉक्टर मौके पर तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर रेस्क्यू सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
बताया कि सीमांत क्षेत्र की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा और चिकित्सा इंतजाम सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं।
इसका उद्देश्य पिथौरागढ़ के सीमांत इलाकों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, स्थानीय होमस्टे इकॉनमी को मजबूत करना, और वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत शीतकालीन पर्यटन को गति देना है।
Leave a Reply