नगर निगम श्रीनगर बोर्ड की पहली बैठक में हुए ये प्रस्ताव पारित

नवसृजित नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल बोर्ड की प्रथम बैठक मंगलवार को नगर निगम सभागार में संपन्न हुई। नवनिर्वाचित मेयर आरती भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में वार्ड पार्षदों की सहमति के साथ कई प्रस्ताव पारित हुए।

नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा नगर निगम के सभी 40 वार्डों के पार्षदों की उपस्थिति में मेयर आरती भंडारी ने नगर क्षेत्र में स्वच्छता, शहर को व्यवस्थित किए जाने तथा गौ वंश के उचित प्रबंधन को लेकर वार्ड पार्षदों की सहमति के साथ ये प्रस्ताव पारित किए गए-

  • तिब्बती बाजार अनुबंध निरस्त कर वहां स्थापित दुकानों को नगर निगम के अधीन लेना, ताकि उक्त स्थल को पार्किंग के लिए व्यवस्थित किया जा सके।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उन बारात घरों को प्रतिबंधित किए जाने का निर्णय लिया गया, जिनके पास अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है।
  • शहर में स्थित गौशालाओं के संदर्भ में उनसे जुड़ी संस्थाओं से वार्ता कर उनके सुपुर्द किया जाएगा, ताकि सुव्यवस्थित संचालन हो सके।
  • गंगा दर्शन मोड़ का सौंदर्यीकरण कर इस क्षेत्र को रोजगार के रूप में वृहद रूप से विकसित करने का प्रस्ताव पास किया गया।
  • डाक विभाग के साथ मिलकर नागरिकों की सुविधा के दृष्टिकोण से आधार कैंप संचालित किए जाएंगे।
  • आढ़त बाजार स्थित नाले के ऊपर दुकान को प्राधिक्करण के आदेशानुसार ध्वस्त किया जाएगा।
  • धारी देवी मंदिर परिसर क्षेत्र में धार्मिक भावना आहत न हो, इसके लिए मंदिर के 500 मीटर के दायरे में बोटिंग पर प्रतिबंध लगेगा।
  • स्नान घाट का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।
    नगर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में.जल निकासी के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर ह्यूम पाइप बिछाकर जलभराव की समस्या का समाधान किया जाएगा।
  • गंगा दर्शन के समीप परिवहन विभाग की 80 नाली उपलब्ध जमीन पर एआरटीओ कार्यालय स्थापित किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस तथा परिवहन से जुड़े अन्य कार्यों के लिए पौड़ी तक की दूरी तय न करनी पड़े।
https://regionalreporter.in/rudra-of-tharali-and-vihaan-of-dewal-brought-glory-to-their-region/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=cyvp1AovC6WNz0ON

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: