एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार करेगी संचालन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हवाई यातायात का दायरा और विस्तार लेने जा रहा है। इस विंटर सीजन से देहरादून एयरपोर्ट पहली बार एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) और नवी मुंबई एयरपोर्ट से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस भी पहली बार दून से तीन बड़े शहरों के लिए अपनी सेवाएं शुरू करेगी।
ये उड़ानें होंगी शुरू
देहरादून एयरपोर्ट पर हर साल अक्टूबर के अंत में विंटर शेड्यूल लागू किया जाता है। इस बार के शेड्यूल के तहत इंडिगो जेवर एयरपोर्ट के लिए 180 सीटर विमान से उड़ान शुरू करेगी। जबकि, एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से बंगलूरू, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए उड़ानें संचालित करेगी।
इन उड़ानों के संचालन के लिए विमानन कंपनियों ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को आवेदन भेज दिया है। हालांकि, अब भी डीजीसीए की अंतिम मंजूरी बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद टिकट बुकिंग और स्टाफ तैनाती की प्रक्रिया शुरू होगी।
जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें 29 सितंबर से शुरू हो सकती हैं। जबकि, नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत 30 सितंबर से प्रस्तावित है। पहले चरण में दोनों एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, बाद में अंतरराष्ट्रीय सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
इन दोनों नए एयरपोर्टों के शुरू होने से दिल्ली और मुंबई के मौजूदा एयरपोर्टों का लोड कम होने की संभावना जताई जा रही है। देहरादून एयरपोर्ट का इन शहरों से जुड़ना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।