रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रुद्रप्रयाग में आदमखोर गुलदार को वन विभाग ने किया ढेर

दो महिलाओं की मौत के बाद गुलदार को मारने की कार्रवाई

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक आदमखोर गुलदार का आतंक था, जिसने तीन महिलाओं की जान ली थी। इस हिंसक गुलदार के हमलों ने क्षेत्रीय जनता को डर में डाल दिया था। हालांकि, अब एक राहत की खबर सामने आई है—वन विभाग की टीम ने इस आदमखोर गुलदार को मार गिराया है, जिससे इलाके में शांति लौट आई है।

इससे पूर्व तीन महिलाओं पर कर चुका हमला

बीते मंगलवार को गुलदार ने जखोली ब्लॉक के मखेत गांव में एक महिला को अपना शिकार बना लिया। महिला अपने घर के पास बगीचे में काम कर रही थी, जब अचानक गुलदार ने उस पर हमला किया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। ग्रामीणों ने जब तक मौके पर पहुंचकर उसे बचाने की कोशिश की, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

यह वही गुलदार था, जिसने पहले भी क्षेत्र में दो महिलाओं की जान ली थी। दस दिन पहले भी इसी इलाके में एक और महिला गुलदार के हमले का शिकार हो चुकी थी। इस घटनाओं ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश पैदा कर दिया था, और उन्होंने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी।

गुलदार के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई और ग्रामीणों का विरोध

घटना के बाद, क्षेत्रीय जनता का गुस्सा उफान पर था। मयाली बाजार में हजारों लोगों ने सड़क जाम कर दी और वन विभाग के अधिकारियों का घेराव किया। यह जाम सुबह सात बजे से तीन बजे तक जारी रहा, जिससे चार धाम यात्रा पर जा रहे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि अगर वन विभाग जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो वे खुद मोर्चा संभालने के लिए तैयार थे। इस तनावपूर्ण स्थिति के बाद, वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और गुलदार को ट्रैक किया। देर रात एक बजे के बाद गुलदार को मार गिराने की पुष्टि की गई।

आदमीखोर गुलदार के अंत के बाद राहत का माहौल

गुलदार के मारे जाने के बाद क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उन्होंने वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की है।

बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने दशकों बाद ऐसी दहशत देखी थी, जब घरों से बाहर निकलना भी डरावना लगने लगा था।अब जबकि खतरा टल चुका है, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

https://regionalreporter.in/bjp-candidates-win-unopposed-in-panchayat-elections/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=zwE0ufbonIe47C3K
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: