आग के कारण 12 हजार इमारतें खाक, लाखों लोगों ने छोड़े घर
अमेरिका का कैलिफॉर्निया राज्य लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में लगी आग लगातार फैल रही है। अभी लॉस एंजिलिस के 6 जंगल धधक रहे हैं। आग का दायरा हर पल बढ़ता जा रहा है। आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
विस्तार
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी आग विकराल रूप ले चुकी है। आग हवाओं की वजह से बेकाबू हो गई है और आस-पास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है।
हजारों लोगों के घर जल गए और वाहन भी राख हो गए हैं। लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदाओं में से एक बनने की ओर बढ़ रही है।
आग से अनुमानित नुकसान पहले ही 135 बिलियन डॉलर से अधिक हो चुका है। इस बीच, एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि आग लगने से नुकसान 150 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है।

जमीन, घर, कार, दुकान- सब बर्बाद
बता दें कि, 5 मौतें पैलिसेड्स की आग के कारण और 11 मौतें ईटन की आग के कारण हो चुकी हैं।। 12,000 इमारतें जलकर नष्ट हो चुकी हैं। 2 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं और 36,000 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन आग की चपेट में आ गई है।
पैसिफिक पैलिसेड्स, ईटन, अल्ताडेना और पासाडेना लॉस एंजिल्स के उन क्षेत्रों में से हैं, जो जंगली आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं। इन इलाक़ों में कम से कम 13 लोग अभी भी लापता हैं।
इस आग को बुझाने में पड़ोसी देश मेक्सिको और कनाडा भी अमेरिका की मदद कर रहे हैं। दोनों देशों ने हवाई टैंकर्स और सैकड़ों अतिरिक्त फ़ायरब्रिगेड की टीमें अमेरिका भेजे हैं।
इस जंगली आग से अब तक 35,000 एकड़ (14,100 हेक्टेयर) के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। करीब 1,53,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और इससे भी ज्यादा लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

जानें क्या हुआ
तारीख 6 जनवरी अमेरिका का कैलिफॉर्निया राज्य। लॉस एंजिल्स में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एक कार्यक्रम होना था। लेकिन उसी दिन इलाके में तेज हवा चलने लगी। नतीजतन राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द किया गया।
अगले दिन लॉस एंजिल्स के पश्चिमी क्षेत्र ‘पैसिफिक पैलिसेड्स’ के जंगलों में आग की एक भयंकर लपट उठी। इतनी भयंकर कि 12,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। इसके बाद ऐसी कई लपटें उठीं और आग फैलती गई।
जंगल में लगी आग, शहर की ओर बढ़ी। 10,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया। 9 जनवरी तक इलाके में तेज हवा चल रही थी। इसलिए आग पर काबू पाना मुश्किल रहा।

क्यों धधकते हैं कैलिफोर्निया के जंगल
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, जंगलों में आग लगने के दो बड़े कारण हैं। पहला-तेज़ हवाएं। दूसरा-बारिश न होना। हालांकि, जलवायु परिवर्तन भी ऐसे हालात ला सकते हैं।
कैलिफ़ॉर्निया में हालात नाजुक इसलिए बने, क्योंकि हाल के महीनों में यहां बारिश नहीं हुई। यानी यहां पहले से सूखे की स्थिति बनी हुई थी। इसके बाद गर्मी भरे दिन रहे।
साउथ कैलिफोर्निया में अक्सर तेज हवाएं चलती हैं। इसे सैंटा ऐना विंड्स कहा जाता है। ड्राई वेदर के साथ ये हवाएं खतरनाक कॉम्बिनेशन बनाती हैं। लिहाजा जंगलों में अचानक आग लगने की आशंका बढ़ जाती है।
ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं, जो पतझड़ के मौसम में चलती हैं। दक्षिण कैलिफोर्निया को ये हवाएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं।
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दी के मौसम के चलते शहर में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। इससे आग फैलती जा रही है, जिसे फायर टेंडर टीम के लिए कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है।