गौचर मेले के सफल संचालन के लिए कमेटियों का गठन

अरुण मिश्रा

आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले गौचर मेले के सफल संचालन के लिए पालिका सभागार में जनप्रतिनिधियों अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। मेला अधिकारी गौचर उप जिला अधिकारी करणप्रयाग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा पेयजल विद्युत स्वागत यातायात सहित 21 कमेटियों का गठन किया गया जिसमें कमेटियों से जुड़े जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई। बैठक में पिछली समितियां में संशोधन करने सदस्यों को प्राथमिकता दी गई।

इस मौके पर मौजूद कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि स्थानीय उत्पादों व कलाकारों को वरीयता दी जानी चाहिए उन्होंने कहा मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए वें अपने स्तर से प्रयास करेंगे।

इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल पूर्व पालिका सदस्य अनिल नेगी अजय किशोर भंडारी प्रकाश शैली दलबीर सिंह कनवासी विजय प्रसाद डिमरी सुरेंद्र सिंह कनवासी ब्लॉक प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी काजल भंडारी पवित्रा बिष्ट जयंती बिष्ट भीम सिंह गोसाई अर्जुन सिंह नेगी के अलावा विभागों के कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/land-survey-for-construction-of-helipad-at-kimliya-tok/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=_Ve5OVT7cW8e3qI8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: