प्रगतिशील जनमंच की ओर से चतुर्थ महिला जागृति समारोह सोमवार, 07 अप्रैल 2025 से 09 अप्रैल तक रामलीला मैदान में आयोजित होंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन इस मौके पर किया जाएगा।
विस्तार
जनमंच के संरक्षक अनिल स्वामी ने बताया कि 07 अप्रैल को कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः नौ बजे होगा। इस आयोजन में नवनिर्वाचित महिला पाषर्दों का सम्मान, शास्त्रीय नृत्य, सुरक्षित स्कूटी चालन, बौरा दौड़, चम्मच दौड़, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि पर्वू पालिकाध्यक्ष डॉ. पूनम तिवाड़ी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में गढ़वाल विवि के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू पाण्डे शिरकत करेंगी।
इसी दिन सांयकालीन सत्र में सांय छः बजे से महिला लोकगीत प्रतियोगिता (सामूहिक) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रौढ़ सतत शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे प्रो. सम्पूर्ण सिंह रावत रहेंगे।
08 अप्रैल को प्रातःकालीन सत्र में आठ बजे से रस्साकस्सी प्रतियोगिता तथा नौ बजे घड़ा फोड़ एवं मेहन्दी प्रतियोगिता को आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश चन्द्र पैन्यूल मुख्य आतिथ्य निभाएंगे।
इसी दिन सांयकालीन सत्र में सांय चार बजे कुर्सी दौड़ तथा सांय छः बजे से महिला कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। जिसमें गढ़वाल विवि के हिन्दी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.उमा मैठाणी तथा वरिष्ठ साहित्यकार रीजनल रिपोर्टर की साहित्य सम्पादक उमा घिल्ड़ियाल मुख्य अतिथि रहेंगे।
09 अप्रैल को प्रातः आठ बजे रस्साकस्सी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल होगा तथा रूद्रप्रयाग की सिरमन रावत को ‘सशक्त नारी सम्मान’ तथा विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता यतेन्द्र कुमार को ‘उत्कृष्ट नागरिक सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।