रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

HNBGU: डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में UPSC और SPSC की निशुल्क कोचिंग शुरू

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) के डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र (DACE) ने सत्र 2025-26 के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और राज्य लोक सेवा आयोग (SPSC) की निशुल्क कोचिंग के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।

यह योजना विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के लाभार्थी मेधावी छात्रों के लिए है।

योजना का विवरण

डीएसीई योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित की जा रही है।

हर वर्ष 100 प्रतिभाशाली छात्रों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। प्रवेशित छात्रों को भारत सरकार द्वारा ₹4000 प्रति माह का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

केंद्र के समन्वयक प्रो. एम. एम. सेमवाल ने बताया कि आवेदन 5 नवंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 है। आवेदन के लिए पात्रता इस प्रकार है:

  • अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्रा
  • पारिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम
  • मेधावी और सिविल सेवा में रुचि रखने वाले

प्रशिक्षण और कोचिंग सुविधाएँ

अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में 12 माह तक हर बैच को विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में सिविल सेवाओं की तैयारी कराई जाती है।

पिछले तीन वर्षों में केंद्र के कई छात्र UPSC, SPSC, सचिवालय समीक्षा अधिकारी, CDS, SSC, दिल्ली पुलिस, भारतीय खाद्य निगम, NET/JRF जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं।

इच्छुक छात्र हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया है।

https://regionalreporter.in/a-speeding-vehicle-killed-a-woman/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=AEASFRf_RHvnjvY-
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: