चमोली जिले के गैरसैण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 अगस्त को गर्भवती महिला और उसके नवजात की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा था। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर डॉक्टरों की स्थाई नियुक्ति और अस्पताल की सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे।
जन आंदोलन के दबाव में अब स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाते हुए एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक बाल रोग विशेषज्ञ की स्थाई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत डॉ. सुरभी खेतवाल को स्त्री रोग विशेषज्ञ और डॉ. रिया सैनी को बाल रोग विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि आंदोलनकारियों ने न्यायिक जांच, दोषियों पर कार्रवाई, और अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती जैसी मांगें उठाई थीं। पहले विभाग ने केवल तीन चिकित्सकों को रोटेशन आधार पर सप्ताह में तीन दिन के लिए नियुक्त किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी स्थाई विशेषज्ञ नियुक्ति पर अड़े रहे।
स्थानीय प्रतिनिधियों और जनता ने बैठक कर तय किया है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और परिवहन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर गैरसैण की स्वास्थ्य और सड़क संबंधी समस्याओं को रखेगा। इसके लिए गैरसैण संयुक्त संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है।
Leave a Reply