रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
गैरसैण विकासखंड की जिला पंचायत सीट कोठा से निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार बिष्ट ने जीत दर्ज की है। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र रावत को उन्होंने 595 मतों से हराया।
भाजपा प्रत्याशी बलबीर रावत तीसरे स्थान पर रहे।
गैरसैण क्षेत्र के कद्दावर नेता सुरेश बिष्ट कांग्रेस सरकार में gmvn के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके परिवार की चार पीढ़ियों का सेना में रहकर देश सेवा के लिए किया गया योगदान अतुलनीय है।
Leave a Reply