रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गैरसैण में विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

भैरव दत्त असनोडा

कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने किया खेल महाकुंभ का उद्घाटन

शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैण के खेल मैदान में विधानसभा स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है, खेल महाकुंभ का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल ने किया।

 

चार दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ में आज अंडर 14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता जारी रही, 3 जनवरी को अंडर -14 बालिका वर्ग, 4 जनवरी को अंदर-19 बालक वर्ग और 5 जनवरी को अंडर -19 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होनी है।

 

अंडर 14 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में कृष्णा सिंह प्रथम, साहिल चंद्र द्वितीय और विवेक कंडारी तृतीय स्थान पर रहे, 600 मीटर दौड़ में कृष्ण सिंह प्रथम, अंशुल रावत द्वितीय और साहिल रावत तृतीय स्थान पर रहे, लंबी कूद में विवेक कंडारी प्रथम, आशीष नेगी द्वितीय और योगेश तृतीय स्थान पर रहे।

 

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशवंत सिंह और दीवान सिंह, हुकुम सिंह, पृथ्वी सिंह बिष्ट, जगदीश राज, डी एस कुंवर, मुकेश कण्डारी, रमेश अग्रवाल, सुनीता खनेड़ा, प्रेम राम आर्य सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: