अभिषेक रावत
गैरसैण एसडीएम अंकित राज द्वारा शनिवार, 08 मार्च को नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का मुआयना कर जनता को जागरूक किया।
गैरसैण में एसडीएम, तहसील प्रशासन व एनएच की टीम द्वारा नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण का जायजा लिया गया तथा सीधे जनता से सम्पर्क कर उन्हें अतिक्रमण ना करने के लिए जागरूक किया गया।
रोड पर बने नालियों पर हो रहे अतिक्रमण से लेकर जिन भी भवन स्वामियों के छजे रोड पर है, उन्हें बता कर उन्हें अतिक्रमण ना करने की सलाह दी।
नगर की सड़कों पर बेबुन्यादी तरीके से गाड़ियों को पार्क करने वालों के विरुद्ध थाना अध्यक्ष गैरसैण को चालान करने को भी कहा।
उधर नगर पंचायत को साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा। वहीं उन्होंने बताया कि, भविष्य में एनएच पर कार्य भी होना है।
इस मोके पर तहशीलदार महेंद्र आर्य, थानाध्यक्ष जे.एस. नेगी, नगर पंचायत व एनएच की टीम भी साथ में थी।
Leave a Reply