मंडल कार्यालय श्रीनगर में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सुनी समस्याएं

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी सोमवार को देर रात्रि श्रीनगर मंडल कार्यालय में पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं को बिना औपचारिकता के क्षेत्र की समस्याओं की बात रखी।

नगर निगम वार्ड एक कलियासौड के पार्षद राजेंद्र नेगी ने धारी देवी क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। सांसद अनिल बलूनी ने रेलवे विभाग के पी.एम. को अवगत कराते हुए शीघ्र ही क्षेत्र में बोरिंग की व्यवस्था कर क्षेत्र वासियों को पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए और कहा कि धारी देवी क्षेत्रवासियों को यदि आप के माध्यम से पानी की व्यवस्था कराई जाती है, तो रेलवे का निर्माण कार्य समय से पहले बिना किसी रुकावट के मां धारी देवी की कृपा से पूरा होगा।

डांग क्षेत्र के पार्षद दिनेश पटवाल एवं पंकज सती ने भी डांग क्षेत्र में एक सामुदायिक भवन की मांग रखी, जिसमें सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि से सामुदायिक भवन देने की बात कही।

पूर्व सैनिक एवं पार्षद दिनेश पटवाल ने सांसद अनिल बलूनी से श्रीनगर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने की मांग रखी। पटवाल ने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में बहुत सारे पूर्व सैनिक हैं, जिनको छोटी सी स्वास्थ्य संबंधी समस्या हेतु रुद्रप्रयाग और पौड़ी की दौड़ लगानी पड़ती है। यदि श्रीनगर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खुल जाता है तो लोगों की यह बहुत पुरानी और बड़ी मांग पूरी होगी।

सांसद अनिल बलूनी ने आश्वासन दिया कि, श्रीनगर में भी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक खुलवाई जाएगी।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी मांगे सांसद अनिल बलूनी के सामने रखी, जिसमें सांसद बलूनी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन करके अनेक समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जिसमें भाजपा के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी की कार्य करने की शैली को खूब सराहा।

इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के साथ प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैथुरा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन मैठाणी, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जगमोहन नेगी, संजय गुप्ता, नगमा तौफीक, वासुदेव कंडारी, आशा उपाध्याय, रामेश्वरी देवी, उषा कंडारी, मीना असवाल, विजय लक्ष्मी रतूड़ी, दिनेश असवाल, पंकज सती, सौरभ पांडे, ललिता नेगी, विपिन थपलियाल, हरि सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।

https://regionalreporter.in/india-becomes-the-third-largest-producer-of-solar-energy/
https://youtu.be/jGaRHT7bFcw?si=7xDrTSIpW2bfgNdh
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: