रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल लोकसभा में सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य आगाज़ जल्द

सांसद अनिल बलूनी के निर्देश पर युवाओं को मिलेगा खेल प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच

गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव–2025 का आयोजन शीघ्र किया जाएगा।

यह महोत्सव गढ़वाल के लोकप्रिय सांसद आदरणीय अनिल बलूनी के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है।

यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी खेल क्षमता को साबित कर सकेंगे।

युवाओं को मिलेगा नई पहचान का अवसर

सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है।

इस महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों को न केवल प्रतिस्पर्धा का अनुभव मिलेगा बल्कि उन्हें आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

इन खेलों में होगी प्रतियोगिता

सांसद खेल महोत्सव–2025 में निम्नलिखित खेलों का आयोजन किया जाएगा:

  • एथलेटिक्स
  • बैडमिंटन
  • टेबल टेनिस
  • फुटबॉल
  • वॉलीबॉल
  • कबड्डी
  • खो-खो
  • पिट्ठू

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

इच्छुक खिलाड़ी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतिभागियों से अपील है कि समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

नोट: अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण आवश्यक है।

सांसद अनिल बलूनी का संदेश

इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा “गढ़वाल के युवाओं में अपार प्रतिभा है। सांसद खेल महोत्सव उनके लिए अपनी पहचान बनाने का मंच बनेगा।”

खेलों से होगा क्षेत्र का विकास

यह आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ नशे और गलत संगत से दूर रखने में भी मदद करेगा। साथ ही, खेलों के माध्यम से गढ़वाल की पहचान राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी।

https://regionalreporter.in/abhayalakshmis-odissi-performance-at-hnbgu-srinagar/
https://youtu.be/OS2cl7ChTco?si=GOe-Hpfrj1e9e377
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: